दीया मिर्जा का सफर

Image credi: Getty

दीया के पिता के देहांत के बाद उन्हें उपनाम उनके दूसरे पिता अहमद मिर्जा ने दिया था.

Image Credit: Getty

हैदराबाद में जन्मीं दीया मिर्जा ने 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से डेब्यू किया था.

Image credit: Getty

मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीतने के बाद उनके आगे फिल्मों की लाइन लग गई थी. 

Image credit: Getty

साल 2014 में दीया मिर्जास ने अपने बिजनेस पार्टनर से शादी कर ली थी.

Image credit: Getty

साल 2015 में दिया का मदर टेरेसा पर टिप्पणीं को लेकर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ विवाद छिड़ गया था. 

Image credit: Getty

पति साहिल के साथ दिया का रिश्ता साल 2019 में टूट गया. दोनों ने तलाक ले लिया.

Image credit: Getty

15 फरवरी को दीया ने वैभव रेखी के साथ शादी रचाई और अप्रैल में प्रेग्नेंसी की घोषणा की

Image credit: Getty

दीया को 14 मई को बेटा हुआ है जिसका नाम दोनों ने मिलकर अव्यान आजाद रेखी रखा है. 

Image credit: Getty
Image Credit: Getty

और स्टोरीज के क्लिक करें