धर्मेंद्र पंजाब के गांव से सिनेमा तक

Image credit: Getty

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना के नसराली में हुआ था. 

Image credit: Getty

उनका असली नाम धरम सिंह देओल है और पिता स्कूल हेडमास्टर थे.

Image credit: Getty

धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की 'दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960)' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

Image credit: Getty

धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था.

Image credit: Getty

धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.

Image credit: Getty

धर्मेंद्र की प्रकाश कौर से 1954 में शादी हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं.

Image credit: Getty

धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटी हैं.

Image credit: Getty

धर्मेंद्र की हिट फिल्मों में 'खामोशी', 'सत्यकाम', 'शोले', और 'यादों की बारात' के नाम शामिल हैं.

Image credit: Getty

और स्टोरीज के क्लिक करें

Image credit: Getty