Cannes पर चला दीपिका पादुकोण का जादू
@Instagram/deepikapadukone दीपिका पादुकोण इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं.
@Instagram/deepikapadukone बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें एडिशन में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुईं.
@Instagram/deepikapadukone कान्स 2022 इवेंट के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक दीपिका पादुकोण का हर अंदाज़ हिट रहा.
@Instagram/deepikapadukone दीपिका इस इवेंट में इंडियन आउटफिट से लेकर वेस्टर्न अटायर तक में नज़र आईं.
@Instagram/deepikapadukone कान्स में दीपिका पादुकोण अपने अलग-अलग लुक के ज़रिए फैशनिस्टा बनने में कामियाब रही हैं.
@Instagram/deepikapadukone वहीं दीपिका पादुकोण को उनकी आखिरी बार फिल्म ‘गहराईयां' में देखा गया था.
Image credit: Getty दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड मूवीज़ में भी काम कर चुकी हैं.
Image credit: Getty दीपिका अपनी बेहतरीन एक्टिंग और गज़ब के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
@Instagram/deepikapadukone Click Here