Image credit: Getty

दीपक चाहर: आगरा का बॉलिंग सुपरस्टार

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था.  दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर एक रिटायर एयरफ़ोर्स ऑफिसर हैं.

Image Credit: Instagram/@deepak_chahar9

दीपक ने अपने पिता से प्रशिक्षण लिया है. दीपक के पिता ने उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए एयरफोर्स कैंपस में ही पिच तैयार की थी.

Image Credit: Instagram/@deepak_chahar9

दीपक ने बीसीसीआई के लेवल टू कोच व फिटनेस ट्रेनर नवेंदू त्यागी के निर्देशन में गेंदबाजी के गुर सीखे हैं.

Image credit: Getty
Image credit: Getty

दीपक ने साल 2008 में ट्रायल दिया था. ग्रेग चैपल राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के निदेशक थे, उन्होंने दीपक को टॉप 50 तक में नहीं चुना.

Image credit: Getty

दीपक ने राजस्थान के लिए खेलते हुए अपने रणजी डेब्यू मैच में हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट झटक कर सनसनी मचा दी थी.

Image credit: Getty

दीपक चाहर ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए 2016 में IPL डेब्यू किया था. हालांकि, यहां उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली थी.

Image credit: Getty

साल 2018 में धोनी ने दीपक पर भरोसा जताया और फ्रेंचाइजी ने दीपक को 80 लाख में खरीदा. चेन्नई ने अगले साल उन्हें फिर रिटेन किया. 

Image credit: Getty

दीपक चाहर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. दीपक ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Image credit: ANI Photo/CSK Twitter

दीपक चाहर ने IPL 2021 में पंजाब के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. 

Image credit: Twitter/@deepak_chahar9

दीपक चाहर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले राहुल चाहर के चचेरे भाई हैं. दीपक की बहन मालती एक्ट्रेस हैं.


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: BCCI/IPL/ANI Photo