Image credit: Getty

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हुई घर वापसी

5 बार के बैलेन डि'ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतालवी क्लब जुवेंटस को छोड़ वापस अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड आ गए हैं.

Image credit: Getty

साल 2018 में युवेंटस के साथ जुड़े रोनाल्डो 17.7 मिलियन डॉलर की फीस और 9.4 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि पर यूनाइटेड आये है.

Image credit: Getty

30 से ज्यादा मेजर फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए 133 मैच खेले जिसमें उन्होंने 101 गोल दागे. 

Image credit: Getty

रोनाल्डो ने युवेंटस को दो सीरी-ए और एक इटैलियन कप जिताने में मदद की. हालांकि, वो कल्ब को यूईएफए चैंपियंस लीग नहीं जिता सके.

Image credit: Getty

रोनाल्डो साल 2003 से 2009 तक इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रहे थे. उस दौरान उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल किए थे.

Image credit: Getty

17 साल की उम्र में स्पोर्टिंग लिस्बन से युनाइटेड आए रोनाल्डो ने 2007-08 सीजन के दौरान अपना पहला बैलेन डि'ओर खिताब जीता था.

Image credit: Getty

युनाइटेड के लिए छह सीजन खेल चुके रोनाल्डो ने 2008 में न्यूकासल के खिलाफ मैच में अपनी पहली और एकमात्र प्रीमियर लीग हैट्रिक लगाई थी.

Image credit: Getty

अब तक चार क्लब के लिए खेल चुके रोनाल्डो युनाइटेड के साथ अपने सफर के दौरान ही विश्व भर में प्रसिद्ध फुटबॉल स्टार बने थे.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty