Image credit: Getty
रोनाल्डो ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड
फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ उनके पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने करार खत्म कर लिया है.
Image credit: Getty मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से आपसी समझौते से क्लब छोड़ देंगे.
Image credit: Getty रोनाल्डो ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में आरोप लगाते हुए कहा था कि क्लब के कुछ लोग उन्हें 'जबरन बाहर' करने की कोशिश कर रहे हैं.
Image credit: Getty रोनाल्डो ने इसी इंटरव्यू में क्लब के मैनेजर पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मन में एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं है.
Image credit: Getty रोनाल्डो ने साल 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ छोड़ा था और उसके करीब 12 साल बाद यानी 2021 में वो फिर क्लब में शामिल हुए थे.
Image credit: Getty रोनाल्डो को इंटरव्यू के बाद कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब कल्ब के लिए आगे नहीं खेलेंगे.
Image credit: Getty रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए दोनों सीजन को मिलाकर कुल 346 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 145 गोल किए हैं.
Image credit: Getty रोनाल्डो को मौजूदा सीजन में कई बार प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, जबकि कई बार उन्हें सब्स्टिट्यूट के तौर पर उतारा गया.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here