Image credit: Getty
क्रिकेटर, जो संन्यास के बाद बने सफल कोच
गैरी किर्स्टन साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. कोच के रूप में भी उन्होंने भारत को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
Image credit: Getty ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी भी एक सफल कोच रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका को और IPL में हैदराबाद को कोचिंग दी है.
Image credit: Getty ऑस्ट्रेलिआई दिग्गज रिकी पोंटिंग की कोचिंग पारी सफल रही है. IPL 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुँचाया था.
Image credit: Getty महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ एक सफल कोच भी हैं. उनकी अगुवाई में भारत 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था.
Image credit: Getty महेला जयवर्द्धने श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी कोचिंग में मुंबई इंडियंस टीम तीन IPL खिताब जीत चुकी है.
Image credit: Getty जॉन राइट और गांगुली की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी. एक सफल कोच के साथ-साथ राइट न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ भी रहे हैं.
Image credit: Getty ज़िम्बाब्वे के सफल खिलाड़ी एंडी फ्लावर अब एक सफल कोच हैं. वह अब एक बल्लेबाज़ी कोच के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.
Image credit: Getty न्यूजीलैंड दिग्गज स्टीफेन फ्लेमिंग एक सफल कोच भी हैं. उनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स टीम तीन बार IPL टाइटल जीत चुकी है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty