TV couples who marriage each other
blue
Image credit: Insta@vivekdahiya

छोटे पर्दे के रील से रियल लाइफ वाले कपल

Gurmeet and Debina
blue

रामायण में सीता और राम की जोड़ी में नजर आने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साल 2011 में शादी की थी. 

Image credit: Insta@guruchoudhary
NDTV Hindi
Deepika Kakkar
blue

शो 'सुसराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने शो के लीड एक्टर शोएब से 2018 में शादी की. दोनों साथ में अच्छे लगते हैं.

Image credit: Insta@ms.dipika
NDTV Hindi
Hiten Tejwani

हितेन-गौरी की जोड़ी एक समय में सबसे हिट थी. दोनों 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आए थे. दोनों ने 2004 में शादी की.

Image credit: Getty

शो 'ये हैं मोहब्बते'  फेम दिव्यांका को इसी शो में काम करने वाले विवेक से प्यार हो गया था. ये दोनों बेस्ट कपल की लिस्ट में आते हैं.

Image credit: Insta@divyankatripathidahiya

साईं देवधर और शक्ति आनंद शो 'सारा आकाश' के लीड पेयर थे. दोनों 30 जनवरी 2005 को शादी के बंधन में बंध गए. 

Image credit: Insta@saideodharofficial

गौतमी ने शो 'घर एक मंदिर' में राम कपूर की पत्नी का रोल निभाया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने शादी कर ली. 

Image credit: Insta@iamramkapoor

शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में नजर आए स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने 2017 में शादी की. दोनों की एक बेटी भी है. 

Image credit: Insta@smriti_khanna

सचिन-सुप्रीया की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री ही नहीं बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक रही है. दोनों सितारों ने 1985 में शादी की. 

Image credit: Insta@supriyapilgaonkar


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Insta@vivekdahiya
Ndtv.in