Kapil Sharma on stage

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

Image credit: Getty
Kapil  Sharma smiling

पंजाब के शहर अमृतसर में जन्मे कपिल शर्मा आज कॉमेडी के बादशाह के रूप में जाने जाते हैं. आइये जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें.

Image credit: Getty
Red circle
Kapil Sharma posing

कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम कपिल पुंज है. 

Image credit: Getty
Red circle
Kapil Sharma gives a pose

कपिल शर्मा के पिता का 1997 में कैंसर से निधन हो गया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई अमृतसर और जालंधर में रहकर पूरी की.

Image credit: Getty

कपिल शर्मा को 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जीत हासिल करने के बाद लोकप्रियता मिली. वह सोनी टीवी के कॉमेडी सर्कस में भी नजर आए.

Image credit: Getty

कपिल शर्मा ने 'झलक दिखला जा', 'छोटे मियां', 'उस्तादों के उस्ताद' जैसे कई शो में बतौर होस्ट काम किया.

Image credit: Getty

कपिल शर्मा ने कलर्स पर अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लॉन्च किया, जो 24 जनवरी, 2016 में बंद हो गया.

Image credit: Getty

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को ही कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' के नाम से सोनी टीवी पर शुरू किया.

Image credit: Getty

कपिल शर्मा ने बॉलीवुड की दुनिया में 'किस किस से प्यार करूं' फिल्म से डेब्यू किया, फिल्म को पसंद किया गया. 

Image credit: Getty

कपिल शर्मा को उनके योगदान के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की और से राष्ट्रपति भवन में भी आमंत्रित किया गया था.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
NDTV.IN