Image credit: Getty
चेतेश्वर पुजारा: टीम इंडिया की नई दीवार
राजकोट में 1988 को जन्में चेतेश्वर पुजारा तकनीक बल्लेबाजी में अव्वल हैं और संकट में टीम इंडिया की नैया पार लगाने में माहिर माने जाते हैं.
Image credit: Getty भारतीय टीम के लिए साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा अपनी बल्लेबाजी के चलते इंडिया की नई दीवार कहे जाते हैं.
Image credit: Getty पुजारा ने भारत के लिए 94 टेस्ट मैच की 160 पारियों में 44.39 की औसत से 6658 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 शतक, 32 अर्धशतक बनाए हैं.
Image credit: Getty महज चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले पुजारा ने अंडर-14 लेवल पर खेलते हुए तिहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी.
Image credit: Getty पुजारा ने अंडर-19 लेवल पर खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में मौका मिला.
Image credit: Getty ‘टेस्ट स्पेशलिस्ट' पुजारा ने 2006 अंडर-19 विश्व कप में 116 की औसत से रन बनाए थे और वो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
Image credit: Getty पांच दिन के टेस्ट में हर दिन बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बना चुके पुजारा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय हैं.
Image credit: Getty चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके दादा, पिता और चाचा सभी सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्राफी में मुकाबले खेल चुके हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty