Image Credit: Getty

अगर आपके भी हैं लम्‍बे बाल तो सेलेब्‍स के ये हेयरस्‍टाइल दे सकते हैं आपको परफेक्‍ट लुक

कियारा आडवाणी की शादी का लुक अभी तक कोई भूल नहीं पाया है. एक्‍ट्रेस ने बालों को बोहेमियन ट्विस्ट दिया था.

instagram/kiaraaliaadvani

अगर आप एक बन से बोर हो गई हैं तो सबा की तरह दो बन बनवा सकती हैं और आधे बाल खुले छोड़ सकती हैं. 

instagram/sabazad

कृति सेनन के इस हेयरस्‍टाइल के लिए आपको बस अपने बालों की हाई पोनीटेल बनानी है, कुछ स्ट्रेंड्स को खुला छोड़ना है.

instagram/kritisanon

यह हेयरस्टाइल चलन से बाहर नहीं होता है. ये बीच वियर के साथ-साथ अन्य पार्टी वियर आउटफिट के साथ अच्छी तरह मेल खाता है. Mouni Roy ने इस हेयरस्‍टाइल में बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया है.

instagram/imouniroy

क्या आपके बाल वाकई लंबे हैं? अगर हां, तो कुछ ऐसा अपनाएं जिससे आपके बालों का लुक कई गुना बढ़ जाए. Jacqueline Fernandez ने अपने बालों को गोल्‍डन और सिल्‍वर धागों से बांधा था.

instagram/jacquelinef143

सिल्वर लहंगे में कहर ढा रही हैं एक्ट्रेस Diana Penty, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

@Instagram/dianapenty