Image credit: Instagram/@ayushmannk

आयुष्मान खुराना का फिल्मी सफरनामा

14 सितंबर 1984 को जन्मे आयुष्मान खुराना एक पंजाबी फैमिली से संबंध रखते हैं और शुरुआती पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ से ही की.

Image credit: Instagram/@ayushmannk

आयुष्मान खुराना ने अपने स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान बसों में गाने भी गाये. आयुष्मान ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात कही थी.

Image credit: Instagram/@ayushmannk

उन्होंने बतौर रेडियो जॉकी जॉब भी की. बिग एफएम पर उनका शो 'बिग चाय-मान न मान मैं तेरा आयुष्मान' आया करता था.

Image credit: Instagram/@ayushmannk

आयुष्मान लाइमलाइट में एमटीवी के रोडीज से आए. उन्होंने इस शो का दूसरा सीजन अपने नाम किया था.

Image credit: Instagram/@ayushmannk

बॉलीवुड में आयुष्मान की एंट्री बेहद खास रही. 2012  में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'विकी डोनर' दर्शकों को काफी पसंद आई.

Image credit: Instagram/@ayushmannk

दिलचस्प बात है कि आयुष्मान को फिल्म विकी डोनर' के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया.

Image credit: Instagram/@ayushmannk

उन्होंने कई बेस्ट फिल्में दी, जिनमें 'दम लगा के हईसा', 'बरेली की बर्फी', 'आर्टिकल 15', 'बधाई हो' और 'गुलाबो सिताबो' का नाम शामिल है.

Image credit: Instagram/@ayushmannk

आयुष्मान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले शादी कर ली थी. वे 2011 में ही ताहिरा कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे.

Image credit: Instagram/@ayushmannk


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Instagram/@ayushmannk