Image credit: Insta/@ijaybhanushali

जय भानुशाली: होस्टिंग से बिग बॉस का सफर

कई डेली सोप, रिएलिटी और शो में होस्टिंग कर चुके जय भानुशाली का जन्म 25 दिसंबर 1984 को गुजरात में हुआ.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali

एक्टिंग करने से पहले जय ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. कामयाबी मिली तो उन्होंने एक्टिंग भी शुरू कर दी.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali

एक्टिंग के करियर की शुरुआत की बात करें तो वे 2005 में आए सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आए थे.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali

साल 2007 में आए सीरियल 'धूम मचाओ धूम' में जय भानुशाली ने 'वरुण भास्कर' नाम का किरदार निभाया था.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali

उन्होंने कई डेली सोप सीरियल किए, जिनमें 'किस देस में है मेरा दिल', 'कैरी…… रिश्ता खट्टा मीठा' और 'कुमकुम' के नाम शामिल हैं.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali

जय 'डांस इंडिया डांस' के अलावा 'सुपरस्टार सिंगर', 'सारेगामापा', 'सुपर डांसर' और 'इंडियन आइडल' जैसे शोज को होस्ट किया है.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali

बड़े पर्दे पर भी जय ने हाथ हाजमाया है. उन्होंने जो फिल्में की हैं, उनमें  'हेट स्टोरी' और 'एक पहेली लीला' का नाम शामिल है.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali

जय ने एक्ट्रेस माही विज के साथ शादी की है. फिलहाल वे बिग बॉस 15 में एंट्री लेने के कारण चर्चाओं में हैं.

Image credit: Insta/@ijaybhanushali


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Insta/@ijaybhanushali