Image credit: Getty
BWF Rankings: सिंधु की टॉप 5 में वापसी
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में महिला एकल में 5वें स्थान पर पहुंच गईं हैं.
Image credit: Getty
दुनिया की दूसरे नंबर की पूर्व खिलाड़ी और बर्मिंघम राष्ट्रमण्डल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सिंधु के 26 टूर्नामेंट में 87218 अंक हैं.
Image credit: Getty
सिंधु तीन साल बाद टॉप 5 रैंकिंग में पहुंची हैं. इससे पहले उन्होंने 2017-18 में विश्व नंबर 2 की करियर-उच्च रैंकिंग हासिल थी.
Image credit: Getty
राष्ट्रमंडल खेल 2022 के बाद से पीवी सिंधु टखने की चोट के कारण कोर्ट से दूर हैं. उन्होंने हाल ही मे फिर से अभ्यास शुरू किया है.
Image credit: Getty
चीन के ग्वांगझू में दिसंबर में सीजन के अंत में होने वाले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल से सिंधु के कोर्ट में वापसी की उम्मीद है.
Image credit: Getty
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य जीतने वाली सिंधु इसी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
Image credit: Getty
सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेल 2014 में कांस्य, 2018 में रजत पदक जीता था, जबकि इस साल स्वर्ण जीतकर उन्होंने पदकों का एक सेट पूरा किया.
Image credit: Getty
सिंधु बर्मिंघम खेलों के दौरान चोटिल होने के कारण ही अगस्त में हुए बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से बाहर रहीं थीं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here