बिज़नेस इंडस्ट्री के जेंटलमैन आदि गोदरेज

Image credit: Getty

भारत में कन्ज़्यूमर गुड्स मार्केट की बेताज बादशाह गोदरेज के 79-वर्षीय मालिक आदि गोदरेज हज़ारों के आदर्श हैं.

Image credit: Getty

124 साल पुराने गोदरेज ग्रुप (6 बिलियन डॉलर का रेवेन्यूके चेयरमैन हैंभारत के 8वेंदुनिया के 1299वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Image credit: Getty

विदेश से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर बिज़नेस में लगेगोदरेज फैमिली बिज़नेस में पहले मैनेजमेंट ग्रेजुएट थे.

Image credit: Getty

सबसे पहले घाटे में चल रही गोदरेज सोप्स से जुड़े और मैनेजमेंट की रणनीतियों और नई हायरिंग के साथ पूरे बिज़नेस में बदलाव किया.

Image credit: Getty

उदारीकरण के दौर में कई विदेशी कंपनियों ने प्रतिस्पर्धा दी, लेकिन गोदरेज ने टेक और ऑपरेशन के मोर्चे पर पकड़ रखी.

Image credit: Getty

एक सदी से पुरानी कंपनी गोदरेज की लोग इसलिए भी तारीफ करते हैं, क्योंकि इसने कभी कोई विवाद नहीं देखा.

Image credit: Getty

अब वेंचर की कई कंपनियों को उनकी बेटी निशा और बेटे पिरोजशा देखते हैं.

Image credit: Getty

आदि गोदरेज अब भी चेयरमैन हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर एक्टिव हैं.

Image credit: Getty


उनकी दिवंगत पत्नी परमेश्वर गोदरेज फिलॉन्थ्रॉपिस्ट थीं और उन्होंने HIV-AIDS के खिलाफ काफी काम किया था.

Image credit: Getty

और स्टोरीज़ के लिए क्लिक करें 

Image credit: Getty