BSP के 'चाणक्य'
सतीश चंद्र मिश्रा

@instagram/palaktiwarii Image credit: Getty

सतीश चंद्र मिश्रा दिवंगत जस्टिस त्रिवेणी सहाय मिश्रा और शकुंतला मिश्रा के बेटे हैं.

Image credit: Getty

BSP नेता सतीश चंद्र मिश्रा का जन्म 9 नवंबर, 1952 को कानपुर में हुआ था.

Image credit: Getty

सतीश मिश्रा ने कानपुर के पीपीएन कॉलेज से ग्रेजुएशन और एलएलबी के बाद इलाहाबाद विवि से पढ़ाई की.

Image credit: Getty

सतीश चंद्र मिश्रा का विवाह 4 दिसंबर, 1980 को हुआ. उनकी चार बेटियां और एक बेटा है.

Image credit: Getty

सतीश मिश्रा 1998-99 तक यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन और 2002-03 में एडवोकेट जनरल रहे.

Image credit: Getty

जनवरी, 2004 में BSP महासचिव बनने के बाद वह जुलाई, 2004 में राज्यसभा के लिए चुने गए.

Image credit: Getty

BSP के बड़े नेता सतीश मिश्रा 2010 और फिर जुलाई, 2016 में तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने.

Image credit: Getty

सतीश मिश्रा मायावती की सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty