@instagram/palaktiwarii Image credit: Getty
ब्रिजर्टन की सिमोन एश्ली का दमदार स्टाइल
ब्लैक कलर की इस ड्रेस में सिमोन अमेज़िंग लग रही हैं. मिनिमल ज्वेलरी उनकी लुक को कम्पलीट कर रही है.
Image credit: Getty
ब्राइट येलो ड्रेस में सिमोन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को ब्राउन सैंडल्स के साथ पूरा किया है.
Image credit: Getty
सिमोन का ये स्टाइल स्टनिंग है. ब्लैक फुल स्लीव्स के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप और नेट की स्कर्ट उनकी लुक में चार-चांद लगा रही है.
Image credit: Getty
पर्पल कलर की इस ड्रेस को सिमोन ने ब्लैक हाई हील्स के साथ पेयर किया है. उनका ये स्टाइल काफी ग्लैमरस है.
Image credit: Getty
ऑल पिंक लुक में सिमोन बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. लॉन्ग पिंक स्लीव्स उनके इस लुक में स्टाइल का तड़का लगा रही है.
Image credit: Getty
सिमोन की ड्रैगन प्रिटेंड ड्रेस उनके लुक को और स्टाइलिश बना रही है. हाई बन और मिनिमल मेकअप उनपर काफी जच रहा है.
Image credit: Getty
ऑल ब्लैक ड्रेस में सिमोन गज़ब की खूबसूरत लग रही हैं. वन साइडेड स्लीव और वेस्ट बेल्ट उनके स्टाइल को दमदार बना रही है.
Image credit: Getty
इस मल्टी कलर्ड ड्रेस में सिमोन का स्टाइल काफी एलिगेंट और क्लासी लग रहा है. उन्होंने इसे गोल्ड हाई हील्स के साथ पेयर किया है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉन इन करें
Image credit: Getty