Image credit: Getty

बोरिस बेकर: अर्श से फर्श तक की कहानी

पूर्व विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन पर लंदन स्थित एक अदालत में ट्रायल चल रहा है. 

Image credit: Getty

बोरिस बेकर पर आरोप है कि वो अपने कर्ज के निपटारे के लिए अपने टेनिस करियर के दौरान जीती गई ट्राफियां सौंपने में विफल रहे.

Image credit: Getty

17 साल की उम्र में विंबलडन खिताब जीतकर सनसनी मचाने वाले बेकर को साल 2017 में कर्ज ना चुंकाने पर दिवालिया घोषित कर दिया गया था.

Image credit: Getty

छह ग्रैंड स्लैम, एक ओलंपिक गोल्ड और कुल 49 खिताब जीतने वाले जर्मनी के बोरिस बेकर पर करीब पौने 500 करोड़ रुपए का कर्ज है. 

Image credit: Getty

बेकर संपत्तियों की जानकारी छुपाने, अन्य खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करने समेत 20 से अधिक मामलों को लेकर ट्रायल का सामना कर रहे हैं.

Image credit: Getty

बेकर साल 2013 में जोकोविच के साथ बतौर कोच जुड़े थे और 2016 में अलग हुए. इस दौरान जोकोविच ने 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे.

Image credit: Getty

बेकर को साल 2002 में म्यूनिख की एक अदालत ने लगभग 1.7 मिलियन यूरो कर चोरी के लिए दो साल की निलंबित जेल की सजा सुनाई थी.

Image credit: Getty

बेकर अभी लंदन में हैं और उनका ट्रायल तीन सप्ताह तक चलेगा. अगर बेकर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty