Image credit: Getty

बिलियर्ड का बादशाह पंकज आडवाणी

भारत के बिलियर्ड प्लेयर पंकज आडवाणी ने तुर्की में चल रही विश्व पुरुष स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया. 

Image credit: Getty

पंकज आडवाणी ने ग्रुप स्टेज में तुर्की से अब्दुर्रहमान इलमाज, मिस्र के अहमद समीर और नीदरलैंड के मार्को रेइजर्स को हराया. 

Image credit: Getty

पंकज आडवाणी ने पिछले महीने ही विश्व चैंपियनशिप में बिलियर्ड्स में खिताब जीता था. यह पंकज के करियर का 25वां विश्व खिताब थी. 

Image credit: Getty

आडवाणी दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आई.बी.एस.एफ. और विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप दोनों खिताब अपने नाम किए हैं. 

Image credit: Getty

साल 1999 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने वाले आडवाणी ने मात्र 19 वर्ष की आयु में तीन विश्व खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. 

Image credit: Getty

आडवाणी दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने स्नूकर के सभी प्रारूपों के साथ-साथ इंग्लिश बिलियर्ड्स में विश्व खिताब जीतें हैं. 

Image credit: Getty

आडवाणी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच बार एक कैलेंडर ईयर में बिलियर्ड्स का राष्ट्रीय, एशियाई और विश्व खिताब अपने नाम किए हैं. 

Image credit: Getty

आडवाणी को साल 2004 में अर्जुन पुरस्कार, 2006 में खेल रत्न, 2009 में पद्म श्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here