बिज़नेस में बड़ा नाम 'हिन्दुजा बंधु'

@instagram/palaktiwarii Image credit: Getty

हिन्दुजा बंधु बिज़नेस की दुनिया में बड़ा नाम है.हिन्दुजा ब्रदर्स के नाम से चार भाई मल्टीनेशनल कॉन्ग्लोमरेट चलाते हैं,जिसका नेटवर्थ $13.7B है.

Image credit: Getty

श्रीचंद,गोपीचंद,प्रकाश,अशोक-ग्लोबल कंपनी हिन्दुजा ब्रदर्स का चेहरा हैं.देश के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर आते हैं.

Image credit: Getty

2021 में दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में 133वें पर और 2017 में एशिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में 17वें नंबर पर थे.

Image credit: Getty

यह साम्राज्य उनके पिता परमानंद दीपाचंद आहूजा ने सिंध से शुरू किया था, इसके बाद वह ईरान गए. फिर बिज़नेस लंदन शिफ्ट कर दिया.

Image credit: Getty

श्रीचंद और गोपीचंद लंदन में रहते हैं. प्रकाश हिन्दुजा मोनाको में और सबसे छोटे भाई अशोक हिन्दुजा मुंबई में रहते हैं.

Image credit: Getty

UK के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं और 1990 के बाद से भारत और पूरे एशिया के पहले कुछ अमीरों लोगों में शामिल रहे हैं.

Image credit: Getty

लंदन में बकिंघम पैलेस के पास उनका घर है - Carlton House Terrace.

Image credit: Getty

हिन्दुजा ब्रदर्स का बिज़नेस डाइवर्सिफाइड है. ये ट्रक, ल्यूब्रिकेंट, केबल से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक में दखल रखते हैं.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty