''रात को कॉफी के लिए बुलाया...' कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचा था ये फेमस एक्टर-पॉलिटिशियन
Instagram/ravikishann
अभिनेता-राजनेता रवि किशन भोजपुरी इंड्रस्टी का बड़ा नाम हैं. गोरखपुर के सांसद ने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन शो में भी कई तरह के किरदार निभाए हैं.
Instagram/ravikishann
रवि किशन से एक टीवी शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर अभिनेता द्वारा दिया गया जवाब कई फैंस के लिए एक शॉक की तरह है.
Instagram/ravikishann
दरअसल रवि किशन ने बताया कि वह कास्टिंग काउच की एक घटना से मुश्किल से बाहर निकलने में कामयाब रहे. आप की अदालत शो में रवि किशन ने आपबीती सुनाई.
Instagram/ravikishann
उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा हुआ है और इंडस्ट्री में ऐसा होता है. लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा. मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. मुझे पता था कि मैं प्रतिभाशाली था.
Instagram/ravikishann
कास्टिंग काउच से जुड़े व्यक्ति का नाम बताने से रवि किशन ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं उसका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि वह अब काफी फेमस हो गई है."
Instagram/ravikishann
उन्होंने कहा, "उसने कहा था, 'कॉफी पीने रात में आओ. मैंने सोचा कि यह कुछ ऐसा है जिसे लोग दिन में खाना पसंद करते हैं. इसलिए मुझे इशारा मिला और मैंने मना कर दिया.
Instagram/ravikishann
फैंस को नहीं भा रहा इस एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक, कहा- क्यूटनेस खत्म हो गई