Image credit: Getty
फ्रेंच ओपन की नई चैंपियन: बारबोरा क्रेजीकोवा
25 वर्षीय चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा ने फ्रेंच ओपन 2021 का महिला एकल खिताब अपने नाम किया है.
Image credit: Getty साल 1981 में हना मैंडिकोवा के बाद बारबोरा क्रेजीकोवा फ्रेंच ओपन में महिला एकल का खिताब जीतने वाली पहली चेक महिला बनीं हैं.
Image credit: Getty क्रेजीकोवा ने डबल्स का खिताब भी जीता और साल 2000 में मैरी पीयर्स के बाद रोलां गैरां में एकल और डबल्स खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
Image credit: Getty 18 दिसंबर 1995 को बर्नी में जन्मीं बारबोरा ने महज 6 साल की उम्र से टेनिस खेलने की शुरूआत की थी.
Image credit: Getty बारबोरा ने अपना ख़िताब पूर्व कोच याना नोवोत्ना को समर्पित किया है, जिनकी 2017 में कैंसर के कारण मौत हो गयी थी.
Image credit: Getty बारबोरा ने पिछले एक साल में एकल रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई हैं. बीते साल फ्रेंच ओपन की शुरूआत से पहले वह टॉप 100 में भी नहीं थीं.
Image credit: Getty 22 अक्टूबर 2018 में डबल्स में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली बारबोरा अगली एकल महिला डब्यूटीए रैंकिंग में टॉप 20 में आ जाएंगीं.
Image credit: Getty बारबोरा क्रेजीकोवा की पहचान भले ही डबल्स स्पेशलिस्ट के तौर पर बन गई हो, लेकिन उनका लक्ष्य सिंगल्स स्पेशलिस्ट बनना था.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty