Image credit: Getty

करीम बेंजेमा ने जीता बेलोन डी'ओर

रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने पेरिस में आयोजित समारोह में साल 2022 का बेलोन डी'ओर खिताब अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

बेंजेमा बेलोन डी'ओर खिताब जीतने वाले 5वें फ्रांसीसी खिलाड़ी है. उनसे पहले साल 1998 में जिनेदिन जिदान ने यह अवॉर्ड जीता था. 

Image credit: Getty

बेंजेमा साल 1956 में इंग्लैंड के दिग्गज सर स्टेनली मैथ्यूज के बाद इस खिताब को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

बेंजेमा ने पिछले सीजन में रियाल मैड्रिड के लिए 46 मैचों में 44 गोल किए थे. चैंपियंस लीग में उन्होंने 12 मैचों में 15 गोल दागे थे. 

Image credit: Getty

बेलोन डी'ओर 2022 का खिताब अपने नाम करने के लिए बेजेंमा ने सेनेगल के सादियो माने और मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रून को पछाड़ा. 

Image credit: Getty

रियल मैड्रिड ने पिछले साल ला लीगा और चैंपियंस लीग खिताब जीता था, जिसमें बेंजेमा ने अहम भूमिका निभाई थी. 

Image credit: Getty

बेलोन डी'ओर खिताब जीतने के बाद बेजेंमा ने कहा, ‘‘मेरे लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है. मेरे अंदर अब भी खेलने की इच्छा शक्ति है.” 

Image credit: Getty

बेंजेमा का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. साल 2015 में उन पर अपने ही टीम के साथी का एमएमएस लीक करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here