Image credit: Getty

एश्ले बार्टी: विंबलडन 2021 विजेता

विश्व नंबर 1 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीसकोवा को हराकर विंबलडन 2021 महिला एकल का खिताब जीता. 

Image credit: Getty

एश्ले बार्टी ने एक घंटे और 55 मिनट तक चले मुकाबले में आठवीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी कैरोलिना प्लीसकोवा को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया. 

Image credit: Getty

एशले बार्टी साल 1980 में इवोनी गूलागोंग के बाद विंबलडन महिला एकल का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी है. 

Image credit: Getty

24 अप्रैल 1996 को ऑस्ट्रेलिया के इप्सविच में जन्मीं एशले बार्टी इवोनी गूलागोंग के बाद विश्व नंबर-1 बनने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

विंबलडन का खिताब जीतना एशले बार्टी का बचपन का सपना था और इसके बारे में उन्होंने कई बार जिक्र भी किया है. 

Image credit: Getty

साल 2019 में फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाली एशले बार्टी टेनिस के अलावा क्रिकेट में भी हाथ आजमा चुकी हैं. 

Image credit: Getty

एश्ले बार्टी 2015-16  में महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए 9 मैच खेल चुकी हैं.

Image credit: Getty

एशले बार्टी ने महज 4 साल की उम्र से ही टेनिस खेलने की शुरूआत की थी. 12 साल की उम्र से वह वयस्क खिलाड़ियों के साथ खेलने लगीं थीं. 

Image credit: Getty

एशले बार्टी ने साल 2010 में मात्र 14 वर्ष की आयु में प्रोफेशनल करियर की शुरूआत की थी. इस दौरान वह विश्व नंबर दो जूनियर खिलाड़ी थीं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty