Image credit: Getty
एश्ले बार्टी: ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन
24 अप्रैल 1996 में क्वींसलैंड के जन्मीं एश्ले बार्टी ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.
Image credit: Getty विश्व नंबर एक बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग में अमेरिका की डेनियल कोलिन्स को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने किया.
Image credit: Getty पिछले साल विंबलडन और 2019 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली बार्टी ने डेनियल कोलिन्स के खिलाफ 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की.
Image credit: Getty बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल चुकीं बार्टी 44 साल में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला हैं.
Image credit: Getty बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले क्रिस ओ'नील ने आखिरी बार यह खिताब जीता था.
Image credit: Getty गोल्फ में हाथ आजमा चुकीं बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला हैं.
Image credit: Getty टेनिस में सफलता ना मिलने पर एश्ले बार्टी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उन्होंने बीबीएल में 9 मैचों 11.33 की औसत से 68 रन बनाए हैं.
Image credit: Getty 40 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को विबंलडन में महिला एकल का खिताब दिलवाने वाली बार्टी साल 2017 के बाद से सर्वाधिक खिताब जीतने वाली महिला खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty