Image credit: Getty

असगर अफगान: टी20 के सफल कप्तान

अफगानिस्तान के असगर अफगान ने टी20 विश्व कप के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला लिया. उन्होंने नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला.

Image credit: Getty

असगर ने संन्यास लेने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार से काफी दुख हुआ था.

Image credit: Getty

अफगानिस्तान को सुपर 12 स्टेज में पाकिस्तान से हार मिली थी. आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

Image credit: Getty

असगर अफगान ने नामीबिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 31 रन बनाये थे. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में नामीबिया को 62 रनों से हराया था.

Image credit: Getty

असगर ने अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 115 वनडे और 74 टी20 खेले हैं. असगर ने टेस्ट में 440, वनडे में 2467, टी20 में 1327 रन बनाए हैं. 

Image credit: Getty

साल 2009 में वनडे डेब्यू करने वाले असगर के नाम बतौर कप्तान अपनी टीम को सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दिलाने का रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty

33 साल के असगर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान के लिए तीसरे, जबकि वनडे में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Image credit: Getty

अफगानिस्तान की 115 मैचों में अगुआई करने वाले असगर के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty