Image credit: Getty
FIFA विश्वकप: अर्जेंटीना बनी चैंपियन
लियोनल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने कतर में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद खिताब अपने नाम किया.
Image credit: Getty अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इससे पहले, दोनों टीमों का स्कोर 3-3 रहा था.
Image credit: Getty अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने विश्व कप फाइनल में दो गोल किए. मेस्सी टूर्नामेंट के दूसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे.
Image credit: Getty अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले अर्जेंटीना 1978 और 1986 में विश्व चैंपियन बनी थी.
Image credit: Getty फ्रांस के लिए काइलियन एम्बाप्पे ने फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लगाई. हालांकि, एम्बाप्पे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
Image credit: Getty काइलियन एम्बाप्पे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे. टूर्नामेंट में अपने 8 गोल की बदलौत एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट जीता.
Image credit: Getty मेसी एक सीजन में लीग मैच में, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में गोल करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.
Image credit: Getty मेसी एक ही सीजन में गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने. इसके अलावा मेसी दो बार गोल्डन बॉल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here