Image credit: Getty

अर्जेंटीना FIFA विश्व कप फाइनल में 

अर्जेंटीना ने कतर में चल रहे फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से हरकार फाइनल में जगह बनाई. 

Image credit: Getty

लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना ने साल 2014 के बाद पहली बार और कुल मिलाकर छठी बार फुटबॉल विश्व कप में जगह बनाई है. 

Image credit: Getty

लियोनेल मेस्सी ने क्रोएशिया के खिलाफ मैच में 34वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर. यह मेस्सी का इस विश्व कप में पांचवा गोल था. 

Image credit: Getty

जूलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में अर्जेंटीना का दूसरा गोल किया. अल्वारेज ने अकेले क्रोएशियाई डिफेंडरों को मात देते हुए दूसरा गोल किया. 

Image credit: Getty

अर्जेंटीना के लिए 69वें मिनट में अल्वारेज ने तीसरा गोल दागा. अल्वारेज के अब इस विश्व कप में कुल चार गोल हो गए हैं. 

Image credit: Getty

अर्जेटीना के तीसरे गोल में मेस्सी का मैजिक देखने को मिला था. क्रोएशियाई डिफेंडरों को छकाते हुए मेस्सी गेंद को लेकर पेनल्टी एरिया तक लेकर गए. 

Image credit: Getty

अर्जेंटीना ने साल 1978, 1986 में फीफा विश्व कप जीता था. मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना के पास तीसरी बार खिताब जीतने का मौका है. 

Image credit: Getty

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेस्सी का यह आखिरी विश्व कप है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 35 साल के मेसी अगला विश्व कप नहीं खेलेंगे.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here