Image credit: Getty

बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड अपारशक्ति खुराना 

अपारशक्ति खुरानाबॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. 

@instagram/aparshakti_khurana

अपारशक्ति बॉलीवुड की कुछ हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके काम को काफी पसंद किया गया है.   

@instagram/aparshakti_khurana

ज्यादातर फिल्मों में अपारशक्ति हीरो के बेस्ट फ्रेंड बने हैं, इसलिए उन्हें बॉलीवुड का बेस्ट फ्रेंड भी कहा जाता है. 

@instagram/aparshakti_khurana

अपारशक्ति खुराना को दंगल, स्त्री, लुका छुपी, बाला, पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. 

Image credit: Getty

अपारशक्ति का जन्म 18 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ में हुआ था. शुरूआती पढ़ाई भी उन्होंने यही से की थी. 

Image credit: Getty

अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो और वीडियो जॉकी की थी. 

Image credit: Getty

साल 2016 की फिल्म दंगल में सबसे पहले अपारशक्ति नजर आए थे. इसमें वे आमिर खान के भतीजे बने थे. 

Image credit: Getty

अपारशक्ति ने साल 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा से शादी की थी. डांस क्लास में दोनों पहली बार मिले थे. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty