Image credit: Getty

एंड्रयू साइमंड्स के करियर पर एक नजर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. क्वींसलैंड प्रांत के टाउन्सविले शहर में हुए एक कार हादसे में उनकी जान चली गई.

Image credit: Getty

46 साल के साइमंड्स एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाया था.

Image credit: Getty

साइमंड्स ने 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 377 रन बनाए हैं.

Image credit: Getty

1998 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले साइमंड्स ने टेस्ट में 24, वनडे में 133 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8 विकेट झटके थे.

Image credit: Getty

इंग्लैंड में जन्में साइमंड्स के नाम टेस्ट में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए, जबकि वनडे में उन्होंने 30 अर्धशतक और 6 शतक ठोके थे.

Image credit: Getty

दो बार के विश्व कप विजेता रहे साइमंड्स की 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 143 रनों की पारी, आज भी याद की जाती है.

Image credit: Getty

आईपीएल में 39 मैच खेलने वाले साइमंड्स बिग बॉस सीजन 5 के कंटेस्टेंट थे. उन्होंने 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म पटियाला हाउस में भी काम किया था.

Image credit: Getty

साइमंड्स अपने करियर के दौरान काफी विवादों में भी रहे. हरभजन सिंह के साथ हुआ मंकीगेट विवाद क्रिकेट जगत के सबसे बड़े विवादों में से एक था.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty