Image credit: Getty
आंद्रिय पेतकोविक का टेनिस को अलविदा
जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविक ने ऐलान किया कि वो पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगी. यूएस ओपन पेतकोविक का आखिर टूर्नामेंट हो सकता है.
Image credit: Getty
साल 2014 के फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वालीं 34 साल की आंद्रिया पेतकोविक ने नौ डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते हैं.
Image credit: Getty
पेतकोविक ने कहा,"मैं अभी भी यूरोप में एक टूर्नामेंट जोड़ने का विकल्प खुला छोड़ रही हूं, लेकिन सामान्य तौर पर, यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है."
Image credit: Getty
पेतकोविक ने संन्यास के फैसले के पीछे कोई कारण तो नहीं बताया पर हाल के वर्षों में वह चोट के कारण काफी समय तक कोर्ट से बाहर रहीं.
Image credit: Getty
ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वालीं पेतकोविक 18 साल की उम्र से पेशेवर तौर पर टेनिस खेल रही हैं.
Image credit: Getty
पेतकोविक का सपना राजनीति से जुड़ी पत्रकार बनने का है. पेटकोविच ने वीडियो ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
Image credit: Getty
पेतकोविक 16 साल के अपने सफर में ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाई हैं. पेतकोविक रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचने में कामयाब हुई है.
Image credit: Getty
पेतकोविक को टेनिस अपने पिता से विरासत में मिला है. उन्होंने शुरुआती टेनिस की बारीकियां अपने पिता से सीखी हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here