Image Credit: Varinder Chawla

Lakme Fashion Week: बोल्‍ड रेड लिप्‍स, लूज हेयर और स्लिट ड्रेस में अनन्या पांडे ने इंटरनेट पर मचाया धमाल



लैक्मे फैशन वीक का ग्रैंड फिनाले मुंबई में आयोजित किया गया. शो का समापन मनीष मल्होत्रा ​​के कलेक्‍शन 'डिफ्यूज' के साथ हुआ, जहां अनन्या पांडे फैशन डिजाइनर के लिए शो स्टॉपर बनीं.

Image Credit: Varinder Chawla



इवेंट के दौरान अनन्या पांडे ने शाइनी ब्लैक और रेड स्लिट ड्रेस में ग्लैमर का तड़का लगाया.

Image Credit: Varinder Chawla


इवेंट के दौरान अनन्या पांडे ने बोल्‍ड रेड लिपस्टिक के साथ लाइट मेकअप किया हुआ था. जो उनपर बेहद सूट कर रहा था.

Image Credit: Varinder Chawla

अनन्‍या ने इस दौरान अपने बालों को लूज रखा और एक्‍सेसरीज के तौर पर उन्‍होंने राउंड इयररिंग को चुना. 

Image Credit: Varinder Chawla

अन्‍नया पांडे की स्टाइलिश अपीयरेंस ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया. उनकी ड्रेस काफी कूल और ड्रमेटिक नजर आ रही थी. 

Image Credit: Varinder Chawla

अन्‍नया पांडे के साथ अभिनेता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी रैंप पर वॉक किया.

Image Credit: Varinder Chawla

येलो सूट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं सनी लियोनी, फैन्स कर रहे तारीफ

instagram/@sunnyleone