"आज फिर जीतने की तमन्ना है"... अमूल ने खास अंदाज में किया वहीदा रहमान को सम्‍मानित 

@Instagram/amul_india

अमूल अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिएटिव्‍स के जरिए स्‍पेशल इवेंट्स को सेलिब्रेट करता रहता है. 

Image credit: DD National

अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने की खुशी में अमूल ने जश्‍न मनाया. 

Image credit: PIB

अमूल द्वारा शेयर की गई फोटो में एक्‍ट्रेस वहीदा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक साथ खड़े नजर आए. 

@Instagram/amul_india

फोटो  पर लिखा था, "आज फिर जीतने की तमन्ना है,". क्या आपने पहचाना कि अमूल किस बात का जिक्र कर रहा है? 

@Instagram/alluarjunonline

ये शब्द मशहूर गाने 'आज फिर जीने की तमन्ना है' के टाइटल में ट्विस्ट हैं. यह फेमस गाना 1965 की फिल्म 'गाइड' का है.

Image credit: DD National


और पढ़ें

@Instagram/hmm_nikhil

Click Here