आलिया भट्ट और रणबीर की शादी को पूरे हुए एक साल, ऐसी रही स्टार कपल की वेडिंग लाइफ

@Instagram/aliaabhatt

बॉलीवुड के दमदार स्टार कपल में शुमार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं.

@Instagram/aliaabhatt

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे.

@Instagram/aliaabhatt

बीते एक साल में इस स्टर कपल की वेडिंग लाइफ काफी दिलचस्प रही. जिसमें आलिया का मां बनना भी शामिल है. 

@Instagram/aliaabhatt

शादी के बाद दोनों एक्टर अपनी पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी चर्चा में रहे. ये आलिया और रणबीर की साथ में पहली फिल्म है. 

@Instagram/aliaabhatt

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' के दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बेबी बंप को कई बार फ्लॉन्ट करती हुईं नज़र आईं. 

@Instagram/aliaabhatt

कपल की पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही, और देखते ही देखते फिल्म हिट हो गई. 

@Instagram/aliaabhatt

इसके बाद स्टार कपल एक नन्ही परी के माता-पिता बने. आलिया ने 6 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया था.

@Instagram/aliaabhatt

आलिया और रणबीर ने अपनी बेबी गर्ल का नाम ‘राहा' रखा है. फैंस उनकी बढ़ती फैमिली को देखकर काफी खुश हैं. 

@Instagram/aliaabhatt

आखिर क्यों सलमान खान और पूजा हेगड़े की तस्वीरें हो रही हैं वायरल? कहीं ये तो नहीं वजह...

Image credit: Varinder Chawla
Click Here