ऐश्वर्या राय का फिल्मी सफर
@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 को कर्नाटक में हुआ था.
@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb ऐश्वर्या राय ने अपनी पढ़ाई मुंबई के स्कूल और कॉलेज से पूरी की थी.
@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb ऐश्वर्या को बचपन से ही डांस का शौक था, इसलिए उन्होंने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली.
Image credit: Getty ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था.
Image credit: Getty उनका फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा है, उन्हें 2 बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है.
Image credit: Getty उन्हें 2009 में पद्मश्री और 2012 में फ्रांस की ओर से ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस से सम्मानित किया जा चुका है.
Image credit: Getty ऐश्वर्या ने ‘ताल', ‘जोश', ‘हमारा दिल आपके पास है', ‘मोहब्बतें', ‘देवदास' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
Image credit: Getty ऐश्वर्या ने 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की थी, इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है.
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb Click Here