ऐश्वर्या राय के टॉप स्टाइलिश लुक्स 
 Image credit: Getty            ऐश्वर्या राय मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस फेल हैं. 
  Image credit: Getty           ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. 
  Image credit: Getty           2007 में ऐश्वर्या की शादी बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से हुई थी. 
  Image credit: Getty           ऐश्वर्या और अभिनेक की एक बेटी हैं, जिनका नाम आराध्या बच्चन है.
  Image credit: Getty           ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान हासिल है. 
  Image credit: Getty           ऐश्वर्या ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1997 में मणिरत्नम की फिल्म 'इरूवर' से की थी.
  Image credit: Getty           बॉबी देओल के साथ ‘और प्यार हो गया' ऐश्वर्या राय की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. 
  Image credit: Getty           ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था. 
  Image credit: Getty           और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  Image credit: Getty