@Instagram/therealkarismakapoor



48 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और फिट है ये एक्‍ट्रेस, बॉलीवुड को दे चुकीं हैं कई सुपरहिट फिल्में


दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.

@Instagram/therealkarismakapoor


बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं.

@Instagram/therealkarismakapoor


करिश्मा भले ही 48 साल की हो गई हों, लेकिन फिटनेस और खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. 

@Instagram/therealkarismakapoor


करिश्मा कपूर का जन्‍म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम रणधीर कपूर और मां का नाम बबिता है.

@Instagram/therealkarismakapoor


करिश्मा कपूर को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का काफी शौक था. उन्होंने बचपन में एक्ट्रेस बनने का मन बना लिया था. 

@Instagram/therealkarismakapoor


करिश्मा कपूर ने एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा, अनिल कपूर जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. 

@Instagram/therealkarismakapoor


उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘राजा हिंदुस्‍तानी', ‘दिल तो पागल है', ‘हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में शामिल हैं.

@Instagram/therealkarismakapoor

53 साल की ये एक्ट्रेस फिटनेस और खूबसूरती में आज भी हैं नंबर-1, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे इनकी ब्यूटी के फैन 

@Instagram/neelamkotharisoni