फिल्म स्टार
से सांसद बनीं
नुसरत जहां

Image credit: Instagram/@nusratchirps

फिल्मों की चकाचौंध दुनिया से राजनीति के संसार में कदम रखने वालों में एक नया नाम नुसरत जहां का है.

Image credit: Instagram/@nusratchirps

वर्ष 2011 में बंगाली फिल्म 'शॉत्रु' से करियर शुरू करने वाली नुसरत इस वक्त बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं.

Image credit: Getty

लोकसभा में अपने भाषणों के चलते सुर्खियों में रहीं नुसरत बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले की बशीरहाट सीट से 2019 में चुनाव लड़ी थीं.

Image credit: Getty

वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव के समय ही नुसरत ने सक्रिय राजनीति में पहली बार कदम रखा था.

Image credit: Getty

नुसरत जहां रूही एक बंगाली मुस्लिम परिवार में शाहजहां और सुषमा खातून की संतान के रूप में जन्मी थीं.

Image credit: Getty

नुसरत का जन्म कोलकाता में 8 जनवरी, 1990 को हुआ था.

Image credit: Instagram/@nusratchirps

नुसरत ने कोलकाता में 'अवर लेडी क्वीन ऑफ द मिशन्स स्कूल' से पढ़ाई की, और भवानीपुर कॉलेज से बी.कॉम. (ऑनर्स) की उपाधि हासिल की.

Image credit: Instagram/@nusratchirps

'खिलाड़ी', 'पॉवर' जैसी कई बंगाली फिल्मों में दिखीं नुसरत ने 19 जून, 2019 को तुर्की में व्यवसायी निखिल जैन से विवाह किया.

Image credit: Instagram/@nusratchirps

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Instagram/@nusratchirps