Mouni Roy

ग्रीन साड़ी में कहर ढा रही हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय, तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस ने कहा- इसे कहते हैं नेचुरल ब्यूटी

@Instagram/imouniroy
Mouni Roy

टीवी इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.

NDTV Hindi
@Instagram/imouniroy
Mouni Roy

वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

NDTV Hindi
@Instagram/imouniroy
Mouni Roy

मौनी रॉय अपनी हालिया पोस्ट में ग्रीन साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं, उनका लुक इस साड़ी में किसी अप्सरा की तरह लग रहा है.

@Instagram/imouniroy

मौनी ने अपने इस लुक को ज़ीरो एक्सेसरीज़ के साथ पूरा किया है, इसलिए उनका ये लुक काफी सिंपल और एलिगेंट है.

@Instagram/imouniroy

वहीं एक्ट्रेस ने इस ग्रीन साड़ी लुक को बेहद सिंपल और क्लासी टच देने के लिए न्यूड मेकअप का सहारा लिया है. उनके वेवी हेयर उनके साड़ी लुक को जानदार बना रहे हैं.

@Instagram/imouniroy

मौनी ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ही नहीं बल्कि वेस्टर्न आउटफिट से भी अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनका हर अंदाज़ बेहद शानदार होता है. 

@Instagram/imouniroy

वहीं इस डार्क शेड सेक्विन नंबर में भी मौनी कमाल की लग रही हैं, उनके आउटफिट का वन शोल्डर स्टाइल उनके लुक को शानदार टच दे रहा है.

@Instagram/imouniroy

इसके अलावा इस व्हाइट गोल्डन लहंगे में भी मौनी का लुक काफी एलिगेंट लग रहा है. उन्होंने मांग टीका, नेकलेस और रिंग्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है. 

@Instagram/imouniroy

सलमान खान के भाई अरबाज़ खान की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन

@Instagram/giorgia.andriani22
Click Here