अनारकली आउटफिट में इंटरनेट पर छा गई इस एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें, फैंस ने की जमकर तारीफ

@Instagram/aditiraohydari

बॉलीवुड अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.

@Instagram/aditiraohydari

वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

@Instagram/aditiraohydari

तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में नज़र आ रही हैं. उनका ये आउटफिट बेहद शानदार है. 

@Instagram/aditiraohydari

कानों में हैवी झुमकों के साथ अदिति ने अपने इस लुक को एक्सेसराइज़ किया है. उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है. 

@Instagram/aditiraohydari

अदिति इस आउटफिट में काफी एलिगेंट और क्लसी लग रही हैं. वहीं उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. 

@Instagram/aditiraohydari

अदिति ने इस लुक को मिनिमल मेकअप लुक के साथ कम्पलीट किया है, जो उन पर काफी जच रहा है. 

@Instagram/aditiraohydari

उन्होंने अपने इस लुक को क्लासी टच देने के लिए बालों को खुला रख उन्हें नीचे से वेवी टच दिया है. 

@Instagram/aditiraohydari

53 साल की ये एक्ट्रेस फिटनेस और खूबसूरती में आज भी हैं नंबर-1, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे इनकी ब्यूटी के फैन

@Instagram/neelamkotharison
Click Here