Image credit: Getty

एरोन फिंच ने वनडे से लिया संन्यास 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय वनडे फार्मेट से संन्यास ले लिया है. 

Image credit: Getty

साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला, जिसमें वो सिर्फ 5 रन बना पाए. 

Image credit: Getty

फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 146 वनडे मुकाबलों में 38.89 की औसत से 5406 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 17 शतक, 30 अर्धशतक लगाए हैं. 

Image credit: Getty

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 54 वनडे मुकाबलों में कप्तानी करने वाले एरोन फिंच बीते कई दिनों से वनडे में आउटऑफ फार्म चल रहे हैं. 

Image credit: Getty

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद फिंच इस साल 14 वनडे में सिर्फ 174 रन ही बन पाए हैं. 

Image credit: Getty

साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने फिंच, साल 2015 में वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे. 

Image credit: Getty

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए फिंच ने बल्ले से बेहतनी प्रदर्शन किया है. उन्होंने, बतौर कप्तान 6 शतक की मदद से 2100 रन बनाए है. 

Image credit: Getty

फिंच की कप्तानी में टीम 54 में से 30 वनडे मैचों में जीतने में सफल हुई है, जबकि 24 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here