जानें साई पल्लवी के बारे में 10 दिलचस्प बातें
@instagram/saipallavi.senthamarai साई पल्लवी सेंथामराई साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.
@instagram/saipallavi.senthamarai 29 साल की साई का जन्म 9 मई 1992 में कोटागिरी, तमिलनाडु के एक बागड़ा परिवार में हुआ था.
@instagram/saipallavi.senthamarai साई पल्लवी प्रतिभाशाली अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं.
@instagram/saipallavi.senthamarai साई पल्लवी तेलुगू, मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं.
@instagram/saipallavi.senthamarai साई ने अपना करियर 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेमम' से शुरू किया था. ‘फिदा', ‘काली', ‘मारी 2' एक्ट्रेस की कुछ मशहूर फिल्में हैं.
@instagram/saipallavi.senthamarai ‘फिदा' और ‘प्रेमम' के लिए साई को फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था. अब तक वे अपने नाम कुल 15 अवार्ड्स कर चुकी हैं.
@instagram/saipallavi.senthamarai अभिनेत्री होने के अलावा साई पेशे से एक डॉक्टर भी हैं. उन्होंने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया से MBBS की डिग्री ली है.
@instagram/saipallavi.senthamarai साई को मेकअप करना बिल्कुल पसंद नहीं है. वे मेकअप से खुद को दूर ही रखती हैं.
@instagram/saipallavi.senthamarai साई पल्लवी ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को ठुकरा दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था,ऐसे विज्ञापनों से मिलने वाले पैसों की ज़रूरत नहीं हैं .
@instagram/saipallavi.senthamarai और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
@instagram/saipallavi.senthamarai