Image credit: iStock

हाथों की हिफ़ाज़त 

ऐसे करें 

सर्दियों में 

Image credit: iStock

सर्दियों में नमी की वजह से हाथ खुरदरे हो जाते हैं. ऐसे में घर में काम करते समय रबड़ के दस्ताने पहनने चाहिए.

Image credit: Pexels

नहाने से पहले हाथों और पैरों पर तेल की मालिश करें. इससे त्वचा की कोमलता बढ़ती है.

Image credit: iStock

बेसन, नींबू और हल्दी का पेस्ट 20 मिनट तक हाथों पर लगाएं. बाद में ताज़ा पानी से नहाएं. इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो-तीन बार करें.

Image credit: iStock

ड्राई हाथों के लिए सूरजमुखी का तेल, नींबू का रस और चीनी का पेस्‍ट हाथों पर 15 मिनट तक लगाएं.

Image credit: iStock

हाथों का रंग साफ रखने और उन्हें मुलायम बनाने के लिए चीनी और नींबू का रस मिलाकर मालिश करें. बाद में हाथ धो लें.

Image credit: iStock

ज़्यादा रूखे नाखून होने पर तिल का तेल और गेहूं का तेल मिलाकर नाखूनों की रोज़ मालिश करें.

Image credit: iStock

बादाम तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों तथा त्वचा पर लगाइए.

Image credit: iStock

ड्राई नेल होने पर वनस्पति तेल में अपने नाखूनों को 10 मिनट तक डुबोकर रखें और इसके बाद गीले तौलिये से साफ कर लें.

Video credit: Getty

संतरे के ताज़ा छिलकों को पीसकर हाथ पर लगाएं. इससे हाथों की सुंदरता को चार चांद लग जाएंगे.

Image credit: iStock

बादाम तेल में गुलाब जल मिलाकर हाथों पर लगाएं. रातभर रहने दें, अगली सुबह सादे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें