Image credit: Getty
जरूरी है प्राइमर
मेकअप में क्यों
Image credit: iStock
फाउंडेशन को पूरे दिन चेहरे पर बनाए रखने के लिए प्राइमर बेस देता है. इससे मेकअप पूरे चेहरे पर एकसार भी नजर आता है.
Image credit: Getty
प्राइमर स्किन के बड़े पोर्स को छुपाने में मददगार है. इतना ही नहीं इससे चेहरा शाइनी करने लगता है.
Image credit: Getty
मेकअप के बाद चेहरा हार्ड लगने लगता है. प्राइमर इस समस्या से निजात पाने में मदद करता है.
Image credit: iStock
मेकअप से पहले प्राइमर लगाने से मेकअप आसानी से स्किन पर ब्लैंड हो जाता है.
Image credit: iStock
मेकअप से अक्सर स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल स्किन को रूखा होने से बचाता है.
Image credit: iStock
पिंपल की वजह से चेहरे पर अगर रेडनेस आ गई है, तो प्राइमर आपके लिए फायदेमंद होगा. ये चेहरे की रेडनेस को कम करता है.
Image credit: Getty
मेकअप के बाद अगर चेहरे पर ऑयल आने की समस्या है, तो मेकअप से पहले प्राइमर अप्लाई करें.
Video credit: Getty
अगर चेहरे झुर्रियों हो गई हैं, तो इन्हें छिपाने के लिए कंसीलर और प्राइमर को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty