Image credit : iStock
स्किन एजिंग
को दूर करेंगे
ये टिप्स
अंडे की सफेदी और शहद को मिक्स कर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से स्किन को रब किए बिना धो लें.
Image credit : iStock
1. एग वाईट और शहद
कॉफी पाउडर और नारियल तेल में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से एजिंग की समस्या खत्म होती है.
Image credit : iStock
2. कॉफी और नारियल तेल
ककड़ी का रस भी चेहरे की नमी बनाए रखने के साथ-साथ एजिंग को धीमा करता है. ककड़ी शीट मास्क बनाकर उसे चेहरे पर अप्लाई करें.
Image credit : iStock
3. ककड़ी
संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर पीसकर पाउडर बनाएं. इसमें शहद, देसी घी, कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं.
Image credit : iStock
4. संतरे के छिलके का पेस्ट
पपीता का फेशियल स्किन से उम्र के निशानों को आने से रोकते हैं. पपीते के गूदे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
Image credit : iStock
5. पपीता
कॉटल बॉल पर नींबू का रस लगाकर चेहर पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
Image credit : iStock
6. नींबू का रस
टमाटर का सर निकालकर चेहरे पर हफ्ते में 2 बार लगाने से स्किन एजिंग की समस्या में आराम मिलता है.
Image credit : iStock
7. टमाटर
अनानास के छोटे-छोटे टूकड़ों को त्वचा पर सीधे लगाएं. इससे थोड़े ही दिनों में झुर्रियां कम होने लगेंगी.
Video credit : Getty
8. अनानास
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit : iStock