Image credit: iStock

के लिए टिप्स

ग्‍लोइंग स्किन

वैलेंटाइन डे: 

Image credit: iStock

संतरे का छिलका और दूध

संतरे के छिलके को सुखाकर स्टोर करें और इसमें दूध मिक्स करें. ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा.

Image credit: iStock

शहद और मलाई

एक चम्मच शहद में एक चम्मच मलाई को मिक्स करें. फिर पैक को स्किन पर लगाकर इससे गोलाई में मसाज करें.

Image credit: iStock

सनस्क्रीन अप्लाई करें

मेकअप करने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल अच्छी तरह करें. यह आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है.

Image credit: iStock

गुलाब जल

स्किन से रूखापन दूर करने के लिये इससे बेहतर कुछ नहीं. ये स्किन को नमी प्रदान करने में मदद करता है.

Video credit: iStock

खूब पानी पिएं

जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.

Image credit: iStock

पपीता

पपीता आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. ये स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखता है.

Image credit: iStock

नारियल तेल

यह स्किन को हाइड्रेट रखता है. ये नेचुरल तरीके से आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

Image credit: iStock

फेस पर एलोवेरा लगाएं

आप सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सो जाएं. अगली सुबह साफ पानी से चेहरा अच्छे से धो लें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍