Image credit: iStock

कॉफी से आएगा चेहरे
पर इंस्टेंट निखार

Image credit: iStock

Image credit : Getty

जैतून का तेल और कॉफी

जैतून का तेल और कॉफी को मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं,सूखने के बाद नार्मल पानी से धोएं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

शहद और कॉफी

शहद और कॉफी को मिलाकर चेहरे पर मसाज करें और इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें. स्किन शाइन करने लगेगी.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

दही और कॉफी

चेहरे से ड्राईनेस हटानी है, तो शहद, दही और कॉफी का फेस पैक चेहरे पर लगाएं. ऐसा रात में करना आपके लिए बेस्ट रहेगा.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

नारियल तेल और कॉफी

नारियल तेल और कॉफी को मिक्स करके चेहरे पर अप्‍लाई करें और 10 मिनट तक आराम से मसाज करें. इससे चेहरे पर चमक आएगी.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

वैसलीन और कॉफी

स्किन के ड्राई पार्ट पर इसे सर्कुलर मोशन में लगाएं और फिर स्क्रब करें. यह नेचुरल स्क्रब का काम करता हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

घी और कॉफी

घी और कॉफी को मिलाकर होंठों पर अप्लाई कर सकते है. इससे होंठ नैचुरली सॉफ्ट हो जाएंगे.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

पानी और कॉफी

पानी की मदद से कॉफी का गाढ़ा पेस्‍ट बनाकर चेहरे को स्क्रब करें. फिर सादे पानी से धोलें. ये चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लेकर आएगा.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

मलाई और कॉफी

दूध की मलाई और कॉफी का पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे लगाएं. इससे डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock