Image credit: iStock
स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें आंवला
2 चम्मच आंवला के पाउडर में एक चम्मच दही मिलाकर फेस पर लगाएं, इससे स्किन साफ होगी.
आंवला और दही
Image credit: iStock
आंवला पाउडर में शहद की कुछ बूंदें मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है.
आंवला और शहद
Image credit: iStock
आंवला पाउडर में थोड़ी सी चीनी मिलाकर स्क्रब तैयार करें. यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है.
आंवला और चीनी
Image credit: iStock
गुलाबजल की कुछ बूंदों को आंवला पाउडर में मिलाकर स्किन पर लगाएं, इससे स्किन में चमक आएगी.
आंवला और गुलाबजल
Image credit: iStock
चेहरे को नमी देने के लिए एलोवेरा जेल में आंवले का रस मिलाकर मास्क तैयार करें, फिर इसे फेस पर लगाएं.
आंवला और एलोवेरा जेल
Image credit: iStock
स्किन को डीप क्लीन करने के लिए आंवला और पपीता दोनों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें, और इसे रोज़ाना चेहरे पर लगाएं.
आंवला और पपीता
Image credit: iStock
आंवले के रस में रूई डुबोकर चेहरे पर टोनर की तरह लगाएं, इसे हफ्ते में 2-3 बार ही लगाएं. यह दाग-धब्बों को दूर करेगा.
आंवले का ताजा रस
Image credit: iStock
आंवले को पीसकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इससे एज़िंग साइन कम करने में मदद मिलती है.
आंवला पैक
Video credit: Getty
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Click Here