Uses of Amino acid:
स्किन को हेल्‍दी और ग्‍लोइंग बनाने के लिए Amino acid करें यूज, जानें इसके फायदे

Image Credit: Istock 
@Instagram/saanandverma 

क्या है अमीनो एसिड?
अमीनो एसिड मूल रूप से आवश्यक प्रोडक्ट है. स्किनकेयर में अमीनो एसिड विभिन्न चिंताओं को दूर करने में मदद कर सकता है. ये स्किन को हेल्दी भी बनाता है. 

Image Credit: Istock 

त्वचा को हाइड्रेट करता है
अमीनो एसिड त्वचा को हाइड्रेट करने और उसको रिपेयर करने में मदद करता है. ये आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. 

Image Credit: Istock 

सूजन कम करता है
अमीनो एसिड हाइड्रेशन स्तर को बढ़ाने में मदद करता है जो सूजन, मुंहासे और डैमेज स्किन से निपटता है. ये कोलेजन भी बनाता है.

Image Credit: Istock 

फाइन लाइन्स को स्मूथ बनाता है
अमीनो एसिड झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है. अमीनो एसिड को स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से चेहरा यंग लगता है. 

Image Credit: Istock 

सेलुलर मरम्मत को बढ़ावा देता है
अमीनो एसिड त्वचा को अंदर से रिपेयर करता है. ये वास्तव में त्वचा को बहुत जरूरी प्रोटीन देते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाएं रखने में मदद करता है. 

Image Credit: Istock 

ये अन्य प्रोडक्ट्स पर बेहतर काम करता है 
अपने स्किनकेयर रूटीन को एक साथ बेहतर बनाने के लिए, यह सबसे अच्छा है कि आप अमीनो एसिड सभी प्रोडक्ट्स के ऊपर इस्तेमाल करें.

Image Credit: Istock 

Oily Skin Care: गर्मियों में इन टिप्स की मदद से रखें अपनी ऑयली स्किन का ख्याल, खिली-खिली दिखेगी त्‍वचा

click here Image Credit: Istock