Image credit: iStock

विंटर में आजमाएं ये टमाटर फेस मास्क

टमाटर- दही फेस मास्क


मैश टमाटर और दही को मिलाएं और इस मिश्रण को फेस पर लगाएं. ये फाइन लाइंस को कम करने में मददगार है.

Image credit: iStock

 टमाटर-हल्दी फेस मास्क

टमाटर का पेस्‍ट लें और उसमें आधा चम्‍मच हल्दी मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. ये टैनिंग की समस्‍या को दूर करता है.

Video credit: Getty

टमाटर-चीनी फेस मास्क


टमाटर के पेस्ट में एक चम्मच चीनी मिलाएं और इसे फेस पर लगाएं. ये त्वचा को क्लीन करेगा.

Image credit: iStock

टमाटर-नींबू फेस मास्क


टमाटर और नींबू के रस में 2 चम्मच जिलेटिन पाउडर, 1 चम्मच शहद  मिलाएं. ये फेस मास्क आपको नेचुरल ग्लो देगा.

Image credit: iStock

टमाटर-खीरा फेस मास्क

मैश किए हुए खीरे में टमाटर का रस मिलाएं . इस मिश्रण को फेस पर लगाएं. ये स्किन को मॉइस्चराइज़ और हाइड्रेट रखेगा.

Image credit: iStock

टमाटर-मुल्तानी मिट्टी मास्क

टमाटर के रस में मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिलाएं. ये फेस मास्क पिंप्लस को रोकने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

पपीता-टमाटर फेस मास्क

मैश किए हुए पपीते में टमाटर का रस मिलाएं और फेस पर लगाएं. ये डेड स्किन को रिमूव करता है.

Image credit: iStock

टमाटर-शहद फेस मास्क

एक टमाटर में 1 बड़ा चम्मच शहद और दही मिलाएं. ये फेस मास्क ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद मददगार है.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here